Tuesday, December 28, 2010

ई-शिक्षा का क्या?

ई-शिक्षा का अर्थ इन्टरनेट से सूचना प्रदान करने से कहीं ज्यादा है। ई-शिक्षा उन सभी चीज़ों तथा, प्रक्रिया को अपने अन्दर समाहित करती है जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का उपयोग व्यवसायिक शिक्षा को सुचारू रूप से प्रस्तुत करते हैं। ई-शिक्षा शब्द का प्रयोग एक ऐसे ढांचे के रूप में किया जाता है जो लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों (इन्टरनेट, इंट्रानेट, एक्सट्रानेट, कृत्रिम उपग्रह प्रसारण, ऑडियो/विडियो, इंटरैक्टिव टेलीविजन, सी-डी इत्यादि) को पेशेवर शिक्षा को विद्यार्थीयों तक बड़े ही रोचक तरीके से पहुंचाता है| ई-शिक्षा शब्द का प्रयोग कई जगहों पर किया जाता है जैसे ऑनलाइन शिक्षा, कंप्यूटर आधारित शिक्षा, सूचना जाल आधारित शिक्षा, सूचना जाल संसाधन आधारित शिक्षा, नेटवर्क सहयोगी शिक्षा, कंप्यूटर समर्थित सहयोगी शिक्षा। ई-शिक्षा हमारी कक्षा व्यवस्था का ही विकसित रूप है, सिर्फ़ अन्तर यही है की यहाँ पर शिक्षा को विद्यार्थी की सुविधा के अनुसार बनाया जा रहा है, वह अपने द्वारा निश्चित किए गए समय पर, अपनी गति से सीख सकता है।

ई-शिक्षा के जरिये कोई भी विद्यार्थी, शिक्षक तथा अन्य सूचना तथा विचारों का आदान प्रदान करते हुए एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। यदि किसी विद्यालय के नजरिये से देखा जाए तो सभी के पास ज्यादा अवसर रहते हैं एक दूसरे से जुड़े रहने के, समझने के जिनके जरिये निम्नलिखित को काफी हद तक सुधारा जा सकता है:-
१ विद्यार्थी की क्षमता, आवश्यकता तथा उसका लक्ष्य
२ शिक्षक की क्षमता, आवश्यकता, तथा उसका लक्ष्य
३ पाठ की गुणवत्ता
४ सीखने तथा सिखाने की रूचि
५ तकनीक के माध्यम तथा उनका उपयोग
६ मूल्यांकन तथा प्रतिक्रिया

इस उदाहरण को देखें~~ नीचे दिखाया गया विडियो ई-शिक्षा का ही एक रूप है, जिसमे कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षक की आवाज तथा उसकी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर के प्रस्तुत किया गया है
|

No comments:

Post a Comment